संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : जिले के गांव हीरांवाली में शराब फैक्ट्री के विरोध में पिछले 41 दिनों से 29 गांवों के ग्रामीणों की ओर से अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाइवे पर धरना दिया जा रहा था। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब।
संवाद सूत्र, खुईखेड़ा (फाजिल्का) : जिले के गांव हीरांवाली में शराब फैक्ट्री के विरोध में पिछले 41 दिनों से 29 गांवों के ग्रामीणों की ओर से अबोहर-फाजिल्का नेशनल हाइवे पर धरना दिया जा रहा था। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब। रविवार को यह धरना 42वें दिन में प्रवेश हुआ और सुबह आठ महिलाएं व चार पुरूष भी भूखहड़ताल पर बैठे। लेकिन दोपहर बाद फाजिल्का के विधायक दविद्र सिंह घुबाया ने धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और आश्वासन दिया कि वह यहां शराब फैक्ट्री नहीं लगने देंगे, जिसके बाद उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को प्रसाद खिलाकर उनकी हड़ताल के साथ-साथ धरना भी समाप्त करवा दिया। संघर्ष कमेटी के सदस्य बलराम केसवानिया, कृष्ण हीरांवाली, मनोज झींझा, गौरव झींझा ने बताया कि पिछले 41 दिनों से उनका धरना प्रदर्शन जारी था, जबकि 42वें दिन गांव हीरांवाली निवासी कृषण लाल, दलीप स्वामी, बेगांवाली निवासी नंद राम, भीम सैन वर्मा, गिरधरी, गांव हीरांवाली निवासी सरोज रानी, रेणू, पूनम रानी, शीनू रानी, शारदा देवी, महिद्रा देवी, कलावंती, मितल रानी व गांव कमालवाला निवासी सरबजीत कौर भूखहड़ताल पर बैठी।ले...